एयर कंडीशनर में आने वाली समस्या और समाधान – Air conditioner problems and solutions

air conditioner me aane wale problem

Air Conditioner Problems and Solutions

दोस्तों आज आप लोग जानेंगे की एयर कंडीशनर में क्या क्या समस्या आती है और उसको ठीक कैसे किया जाता है

दोष (Problem) – सिस्टम चालू नहीं हो रहा है 

कारण – 

  1. पावर सप्लाई में फॉल्ट होगा 

  2. पीसीबी  चालू नहीं हो रहा 

  3. पीसीबी  चालू हो रहा है फिर भी सिस्टम चालू नहीं हो रहा है 

उपाय (Solution)  – 

  1. सप्लाई स्रोतो से लेकर सिस्टम तक चेक करेंगे  कोई कंपोनेंट्स  ख़राब होंगे  तो चेंज करेंगे  जैसे एम सी बी  , सॉकेट  ,  स्टेबलाइजर  ,पावर केबल  | 

  2. रिलेय  का कनेक्शन चेक करे , फ्यूज चेक करे ट्रांसफॉर्मर चेक करे  यदि फिर भी पीसीबी चालू नहीं हो होता तो पीसीबी चेंज करे | 

  3. कोइल ( Coil ) और रूम सेंसर चेक करेंगे , मोड चेंज करेंगे |


दोष – ए. सी.  चालू हो रहा है परन्तु  कूलिंग नहीं हो है | 

कारण – 

  1. आउटडोर चालू नहीं होने से सेंसर बराबर कार्य नहीं कर  रहा होगा 

  2. कंप्रेसर  का कैपैसिटर ख़राब होगा  

  3. कंप्रेसर का टर्मिनल (सी एस आर ) में कोई ख़राब होगा 

  4. कूलिंग नहीं कर  रहा है 

  5. रेफ्रिजरेंट का न होना या लिक हो जा ना  | 

​उपाय –

  1.  सेंसर चेक करेंगे , सप्लाई  चेक करेंगे

  2. कैपैसिटर  नया  लगाएंगे  और कनेक्शन सही करेंगे 

  3. कंप्रेसर का टर्मिनल (सी एस आर ) चेक करेंगे  ,कंप्रेसर ख़राब होगा तो रिप्लेस करेंगे | 

  4. कंप्रेसर का  पंप डाउन होना  (प्रेशर नहीं बन रहा होगा )

  5. सिस्टम में रेफ्रिजरेंट की मात्रा चेक करेंगे  और लीकेज  ठीक  कर  गैस चार्ज करेंगे 

air conditioner repair

दोष –  कूलिंग कम  हो रहा है 

कारण – 

  1. ए. सी. के  आउटडोर और इंडोर को चोकिंग  है | 

  2. कंडेंसर फैन का उल्टा चलना नहीं चल रहा होगा  नहीं तो नहीं चल रहा होगा  | 

  3. रेफ्रिजरेंट का पर्याप्त न होना  | 

  4. इवापोरेटर   का  ब्लोवर का काम न करना | 

उपाय :-  

  1. कंडेंसर और एवापोरेटर  को सर्विसिंग करेंगे | 

  2. कंडेंसर फैन चेंज करेंगे | 

  3. रेफ्रिजरेंट की मात्रा चेक करेंगे , लीकेज चेक करेंगे | 

  4. सर्विसिंग करेंगे  ब्लोअर का कैपेसिटर वीक होगा तो चेंज करेंगे |


दोष – कूलिंग ज्यादा हो रहा है 

कारण –  टेम्परेचर आने पर सिस्टम का कट ऑफ  न होना | 

उपाय –   सेंसर चेंज कर  देंगे | 


दोष – कूलिंग ठीक से नहीं हो रहा है और इंडोर यूनिट से पानी गिर रहा है | 

कारण – इंडोर यूनिट में चोकिंग है , ड्रेन पाइप में कचरा जमा हो गया है , ब्लोवर  में डस्ट  जमा हो जाता है | 

उपाय – सर्विसिंग करेंगे 


दोष –  Compressor का प्रेसर हाई होना

कारण – Non Condeseable Gas हो सकता हैं या gas ज्यादा चार्ज कर दिया हैं |

उपाय – Compressor change करने का कारण हो सकता हैं –

1. Compressor Pipe chocked ( जाम ) हो गया होगा |

2. Compressor मे air Pressure कम बन रहा होगा

How To Check Compressor –

Relay मे starting से तीनो point से resistance चेक करेंगे जिससे continutiy दिखाता हैं उसमे Runing Capacitor लगाएंगे |


दोष – Compressor का pressure कम हैं तो –

उपाययदि compressor का pressure कम हैं तो Airfilter मे Chock ( जाम ) हो गया होगा

आपको ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और आपका कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है

जाने Air Conditioner को इंस्टॉल कैसे किया जाता है…

Leave a Comment