Air Conditioner में कौन कौन से Control Mode होते है
क्या आपको एयर कंडीशनर के मोड की जानकारी नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं ,मै आज आपको Air conditioner के कंट्रोल mode के बारे में पूरी जानकारी दूंगा
air-conditional के Control Mode –
ड्राई मोड ( Dry mode ) :- इस मोड में रूम की humindity ( नमी ) को कंट्रोल रखता है जो हमारे वातावरण में है |
कूल मोड ( Cool mode):- इस मोड में कूलिंग टेम्परेचर और साथ ही फैन की स्पीड भी चेंज किया जा सकता है|
फैन मोड ( Fan Mode ):- इस मोड में केवल ब्लोअर फैन चलेगा तथा ब्लोअर के फैन की स्पीड कम (Low Speed ), मध्यम (Mediam Speed) , ज्यादा ( High Speed ) भी कर सकते है |
टर्बो मोड ( Tarbo Mode ):- इसमें थर्मोस्टेट बाईपास हो जाता है इसमें जल्दी से कूलिंग होता है इसमें कट ऑफ नहीं होता लगातार चलता रहता है
ऑटो मोड ( Auto Mode):- इस मोड में कूलिंग होता जिसमे टेम्परेचर चेंज कर सकते केवल फैन की स्पीड कम (Low Speed ), मध्यम (Mediam Speed) , ज्यादा ( High Speed ) कर सकते है
आप इस चार्ट के माध्यम से देख सकते है रिमोट में modes के symbol मिला सकते है