Air Conditioner कैसे इनस्टॉल करते है
हैल्लो दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा की Air Conditioner Install कैसे किया जाता हैं इसके लिए किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए कौन कौन से Tools का इस्तेमाल किया जाता हैं क्या क्या सावधानी ⚠️ रखनी चाहिए ,
अगर आप नहीं जानते हैं की आपको कौन सा AC लगवाना चाहिए तो आपको बता दू की आपका Room 10x10sq.feet का हैं और आपका आपका budget बहुत ही कम हैं तो आप Window AC लगवा सकते हैं ,लेकिन आपका room इससे ज्यादा size का हैं तो आप Split AC लगवा सकते हैं
इसमें इस्तेमाल होने वाले Tools –
- Wrench
- Vaccum Pump
- Gas Silender
- Multimeter
- Gauge
स्प्लिट एयर कंडीशनर ( Split Ac Installation )
स्प्लिट ए. सी. इंस्टॉलेशन के लिए रूम में चौड़ी दीवार का चुनाव करेंगे , आप जिस दीवार मे Air कंडीशन लगावाने वाले हैं वो चौड़ी होनी चाहिए indoor Unit को दिवार मे लगाने के लिए कुछ बेहद जरुरी बाते याद रखे
Indoor Unit को सीलिंग से 7 inch गेप मे और जमीन से लगभग 7 feet ऊपर होना चाहिए |
Indoor Unit को जिस दिवार मे लगा रहे हैं उस दिवार मे indoor unit से 1 – 1 Feet गैप होना चाहिए |
आउट डोर यूनिट को ऐसी जगह पर लगाये जहा तक पहुंचना आसान हो और ट्यूब की लम्बाई काम से काम हो
आउट डोर यूनिट के सामने एक मीटर खुली जगह हो ताकि गर्मी (Heat ) आसानी से बाहर निकल सके एवं एयर सर्कुलेट के लिए आउट डोर यूनिट के तीनो तरफ एक एक फ़ीट की दुरी होनी चाहिए |
आउट डोर यूनिट को डायरेक्ट धूप की तरफ न रखे , यदि डायरेक्ट धूप आउट डोर यूनिट पर पड़ रही है तो आउट डोर यूनिट को किसी स्टैंड के द्वारा ढक दे |
यदि इनडोर यूनिट और आउट डोर यूनिट की दुरी बढ़ानी पड़े तो 1 मीटर में 15 ग्राम एक्स्ट्रा रेफ्रिजरेंट डालना पड़ेगा |
अधिकतम बैंड की संख्या 5 होनी चाहिए यदि बैंड की संख्या बढ़ानी पड़े तो हर एक बैंड बढ़ाने के लिए ट्यूब की लम्बाई 2 मीटर तक करनी होगी |
स्प्लिट ए. सी. के आउट डोर यूनिट का स्टैंड कम से कम 175 किलोग्राम तक के वजन तक को सहने की क्षमता हो |
इनडोर यूनिट और आउट डोर यूनिट के बिच ट्यूब के लिए दिवार में होल 65 mm2 से 95 mm2 का करना होगा और यूनिट में किया गया होल 45o निचे होना चाहिए जिसमे ड्रेन पाइप सबसे निचे फिर पॉवर केबल , डिस्चार्ज लाइन और लिक्विड लाइन होने चाहिए साथ में ड्रेन पाइप में इंसुलेशन लगा होना चाहिए |
सक्शन लाइन और डिस्चार्ज लाइन पर इंसुलेशन लगा होना चाहिए |
कैसेट एयर कंडीशनर ( Caset Ac Installation )
कैसेट ए. सी. फालसिलिंग में लगाया जाता है इसे छत से 1.5 फ़ीट निचे लगाना चाहिए |
कैसेट ए. सी. ड्रेनिंग के लिए ड्रेन पाइप हार्ड ( Hard ) और लचीला होना चाहिए |
कैसेट ए. सी. को बीचो बिच इनस्टॉल करना चाहिए ताकि हवा को चारो तरफ पुरे रूम में अच्छी तरह फैला सके |
इंडोर यूनिट को छत के सहारे फासनर बुलेट ( fasnar bullet ) एव थ्रेड ( thead raoud) रॉड की मदद से मजबूती के साथ लगाए ताकि जब इंडोर यूनिट ( IDU ) का ब्लोअर चले तो कम्पन (vibretion ) न हो |
ड्रेन पाइप इन्सुलेशन अनिवार्य रूप से लगाए , कैसेट ए.सी. में ड्रेन पंप लगा होता है जो पानी को पंप के द्वारा ड्रेन किया जाता है और वाटर सेंसर भी लगाए |
विंडो एयर कंडीशनर ( Window Ac Installation )
विंडो AC जमीन से 3.5 फ़ीट की हाईट में लगानी चाहिए विंडो AC के पीछे 1 मीटर का दुरी होना चाहिए |
इसे खिड़की के पीछे की ओर 50 झुकी होनी चाहिए |
यह जिस खिड़की वह दिवार 4″ की नहीं होनी चाहिए यदि 4″ की दिवार है तो स्पॉट के लीये स्टैंड भी होना चाहिए|
दरवाजे के जस्ट सामने नहीं होना चाहिए |
रूम के बीच में होना चाहिए ताकि हवा पुरे रूम में सर्कुलेट हो सके |
इसे रूम की चौड़ी दिवार में लगाए |
केबिनेट के लगाने से पहले उसमे इन्सुलेशन लगनी चाहिए |
विंडो AC लगाते समय स्टेब्लाइज़र के साथ हमें MCB लगनी चाहिए |
1 thought on “Air Conditioner कैसे इनस्टॉल करते है”