Air Conditioner Problems and Solutions
दोस्तों आज आप लोग जानेंगे की एयर कंडीशनर में क्या क्या समस्या आती है और उसको ठीक कैसे किया जाता है
दोष (Problem) – सिस्टम चालू नहीं हो रहा है
कारण –
-
पावर सप्लाई में फॉल्ट होगा
-
पीसीबी चालू नहीं हो रहा
-
पीसीबी चालू हो रहा है फिर भी सिस्टम चालू नहीं हो रहा है
उपाय (Solution) –
-
सप्लाई स्रोतो से लेकर सिस्टम तक चेक करेंगे कोई कंपोनेंट्स ख़राब होंगे तो चेंज करेंगे जैसे एम सी बी , सॉकेट , स्टेबलाइजर ,पावर केबल |
-
रिलेय का कनेक्शन चेक करे , फ्यूज चेक करे ट्रांसफॉर्मर चेक करे यदि फिर भी पीसीबी चालू नहीं हो होता तो पीसीबी चेंज करे |
-
कोइल ( Coil ) और रूम सेंसर चेक करेंगे , मोड चेंज करेंगे |
दोष – ए. सी. चालू हो रहा है परन्तु कूलिंग नहीं हो है |
कारण –
-
आउटडोर चालू नहीं होने से सेंसर बराबर कार्य नहीं कर रहा होगा
-
कंप्रेसर का कैपैसिटर ख़राब होगा
-
कंप्रेसर का टर्मिनल (सी एस आर ) में कोई ख़राब होगा
-
कूलिंग नहीं कर रहा है
-
रेफ्रिजरेंट का न होना या लिक हो जा ना |
उपाय –
-
सेंसर चेक करेंगे , सप्लाई चेक करेंगे
-
कैपैसिटर नया लगाएंगे और कनेक्शन सही करेंगे
-
कंप्रेसर का टर्मिनल (सी एस आर ) चेक करेंगे ,कंप्रेसर ख़राब होगा तो रिप्लेस करेंगे |
-
कंप्रेसर का पंप डाउन होना (प्रेशर नहीं बन रहा होगा )
-
सिस्टम में रेफ्रिजरेंट की मात्रा चेक करेंगे और लीकेज ठीक कर गैस चार्ज करेंगे
दोष – कूलिंग कम हो रहा है
कारण –
-
ए. सी. के आउटडोर और इंडोर को चोकिंग है |
-
कंडेंसर फैन का उल्टा चलना नहीं चल रहा होगा नहीं तो नहीं चल रहा होगा |
-
रेफ्रिजरेंट का पर्याप्त न होना |
-
इवापोरेटर का ब्लोवर का काम न करना |
उपाय :-
-
कंडेंसर और एवापोरेटर को सर्विसिंग करेंगे |
-
कंडेंसर फैन चेंज करेंगे |
-
रेफ्रिजरेंट की मात्रा चेक करेंगे , लीकेज चेक करेंगे |
-
सर्विसिंग करेंगे ब्लोअर का कैपेसिटर वीक होगा तो चेंज करेंगे |
दोष – कूलिंग ज्यादा हो रहा है
कारण – टेम्परेचर आने पर सिस्टम का कट ऑफ न होना |
उपाय – सेंसर चेंज कर देंगे |
दोष – कूलिंग ठीक से नहीं हो रहा है और इंडोर यूनिट से पानी गिर रहा है |
कारण – इंडोर यूनिट में चोकिंग है , ड्रेन पाइप में कचरा जमा हो गया है , ब्लोवर में डस्ट जमा हो जाता है |
उपाय – सर्विसिंग करेंगे
दोष – Compressor का प्रेसर हाई होना
कारण – Non Condeseable Gas हो सकता हैं या gas ज्यादा चार्ज कर दिया हैं |
उपाय – Compressor change करने का कारण हो सकता हैं –
1. Compressor Pipe chocked ( जाम ) हो गया होगा |
2. Compressor मे air Pressure कम बन रहा होगा
How To Check Compressor –
Relay मे starting से तीनो point से resistance चेक करेंगे जिससे continutiy दिखाता हैं उसमे Runing Capacitor लगाएंगे |
दोष – Compressor का pressure कम हैं तो –
उपाय – यदि compressor का pressure कम हैं तो Airfilter मे Chock ( जाम ) हो गया होगा
आपको ये जानकारी कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और आपका कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते है