लैपटॉप लेते समय ये बाते ध्यान रखे , 5 बेस्ट लैपटॉप
अगर आप भी एक Student हैं और अपने लिए आप एक Laptop लेने कि सोच रहे हैं तो आज मै आपको बताऊंगा की Laptop लेने से पहले क्या क्या जान लेना चाहिए साथ ही आपको कुछ Laptop के बारे मे भी बताऊंगा ,ये 3 चीजे पर हमें सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए जब हम नया Laptop ले रहे होते हैं तो
किसी की Laptop के अंदर तीन चीजे important होती हैं
1. Storage
2. Ram
3. Processore
Storage के अंदर 2 प्रकार के choosice होती हैं HDD और SDD, HDD ये हमें सस्ता पड़ता हैं लेकिन ये बहुत Slow कम करता हैं हमें SDD वाला लेना चाहिए क्युकी SDD fast, Safe और लम्बे समय तक चलता हैं | अगर आप video Editing के लिए laptop लेते हैं तो SDD को अपनी पहली प्रायोरिटी दे |
Ram के अंदर हमें 4GB afford कर पा रहे हैं तो इसमें आप Basic PPT, Internet Surfing, Coding जैसे चीजे हो जाएंगी , अगर आपके पास budget हैं तो 8GB Minium ram होनी चाहिए |
Processor में अगर apple को हटा दिया जाये तो हमारे पास दो option होते हैं
AMD और Intel
अगर आपको ज्यादा पॉवर वाला टास्क करते हैं जैसे की editing तो हम AMD को choose कर सकते हैं लेकिन ये heat भी बहुत होते हैं और आप Editing के लिए ले रहे हैं तो ध्यान दे की Laptop का Processor अच्छा होना चाहिए, क्योंकि video editing की जो software होती हैं वो CPU Based Software होती हैं अगर आपके laptop का CPU अच्छा रहेगा तो आपके Video Editing का Software जैसे – Primier Pro, After Effect या कोई भी Software वो Smooth चलेगा
आप एक Student हैं आप अपने पैसे से Laptop लेना चाहते हैं या घर वाले दिलाते हैं starting मे सस्ता सा laptop लेना पड़ता हैं तो मै आपको 40,000 तक आने वाली best Laptop की लिस्ट बता रहा हु अगर आपको खरीदना हैं तो दिए गए Buy Link से भी खरीद सकते हैं
Best Laptop For Students Under 40,000
Lenovo Ideapad Slim 3 इसमें आपको Intel Core i3 10th Generation Processor मिलता हैं इसमें Display आपको 15.6inch का full HD Display मिलता हैं ये Thin (पतला ) और Light weight हैं इसमें आपको 8GB RAM और 1TB HDD Storage मिलता हैं Window 11 और office 2021 Install मिलता हैं साथ ही 3 month का gaming Pass मिलता हैं ये 2 साल की Warranty के साथ आता हैं इसका weight 1.7kg हैं |