भारत में मिलने वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर

Top 7 Best Electric Moterbike

भारत में मिलने वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर

इस दुनिया मे दिन ब दिन pollution बढ़ती जा रही हैं साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ती जा रही हैं इन सब चीजों से छुटकारा पाने और पैसे बचाने का एक ही तरीका हमें नज़र आता हैं वो हैं electrical vehicle मे सिफ्ट हो जाना इससे पैसे की भी बचत होती हैं अगर कोई Petrol bike 200rs. मे 100km चलता हैं तो वही electric vehicle आपको 20rs. मे 100km की range देता हैं और आप भी Electric vehicle लेने की सोच रहे हैं तभी ये पोस्ट पूरा पढ़ रहे हैं, तो आज मै आपको Best Electric Bike और Electric Scooter के बारे मे बताऊंगा साथ ही उसके Range, Price और Warranty भी बताऊंगा |

तो सबसे पहले no. 1 मे हैं

Revolt RV400 – इस bike मे आपको 3.24kwh की battery मिलती हैं जो इसे 150km/charge की Range देती हैं इसकी Top Speed 85kmph हैं इसकी exshowroom price – 1.25 लाख रूपीस हैं ये 3 colour option मे आता हैं इसकी मोटर मे 5 साल और battery मे 150000km और 8 साल की warranty मिलती हैं |

Revolt RV400 bike

Tork Kratos – इसमें आपको 4kwh की battery मिलती हैं जो की इसे 180km पर charge की Range देती हैं इसमें इसकी top speed 105kmph मिलती हैं ये दो verient मे आता हैं, बात की जाये इसकी price की तो इसकी exshowroom price 1.22 लाख से 1.37 लाख तक हैं | इसमें 4 colour option मिलता हैं warranty की बात की जाये तो 40000km और 3 साल की motor और battery की मिलती हैं |

Oben Rorr – इस बाइक में आपको 4.4kwh की बैटरी देखने को मिलती है जो की इसे 200km पर charge की Range देती है इसकी price की बात की जाये तो इसकी exshowroom price -1.03 लाख हैं इसकी Top Speed 100kmph हैं इसमें 3 साल की Battery Warranty मिलती हैं ये Red, Black और Yellow colour option के साथ आता हैं |

Ola S1 – ये तीन verient मे आता हैं इस scooter मे आपको 4kwh की battery मिलती हैं इसको एक बार full charge करने पर 181km तक चलता हैं इसकी top speed 116kmph हैं इसकी starting price – 79,999 हैं |

Ola S1 scooter

Ather 450x – इस Scooter मे आपको 3.7kwh की बैटरी मिलती हैं ये Scooter 146km/charge Range देता हैं इसमें आपको इसकी Top Speed 80kmph मिलती हैं इसमें इसकी battery पर 3 साल की warranty मिलती हैं ये दो verient मे आता हैं इसमें आपको 3 colour options मिलती हैं इसकी exshowroom price 1.36-1.58 लाख हैं |

Bajaj Chetak – इस scooter मे आपको 50v/60Ah की battery मिलती हैं ये पर charge 65km Range देता हैं इसकी Top Speed – 63 kmph मिलती हैं इसकी battery मे 3 साल और 50000km की battery warranty मिलती हैं इसकी exshowroom price – 1.52लाख हैं |

TVS iQube – इस scooter मे 4.56 kwh की बैटरी मिलती हैं जो इसको 145km /charge की range देता हैं इसमें आपको इसकी top speed 82kmph मिलती हैं इसमें आपको 5colour optine मिलता हैं ये 3 verient मे आता है इसकी exshowrrom price – 1.61-1.61 lakh है |

 

Leave a Comment