Room Heater Types
ये बात तो आपको पता होगा की मार्केट मे 3 प्रकार के Heater आते हैं
- Radiant Heater
- Convertion Heater
- Oil Heater
लेकिन आप ये सोच रहे होंगे की आपको इनमें मे कौन सा Heater लेना चाहिए और कौन सा Heater सबसे कम electricity लेता हैं तो Radiant Heater ही सबसे कम बिजली खपत करता हैं ये heater को आप जब तक चलाओगे तब तक ही heat देगा लेकिन Oil Heater और Convection Heater मे ऐसा नहीं होता Convection Heater मे Heat आपको थोड़ा ज्यादा समय तक रहता हैं लेकिन Oil Heater की Heat लम्बे समय तक रहता हैं |
ये बात तो आप सब लोग जान गए लेकिन आपको ये पता हैं की कौन सा Room Heater कम से कम समय मे आपके Room को गर्म करेगा,
मान लीजिये अगर आपके Room का Size 150-170 sq. feet हैं तो आपके Radiant और Convection Heater को 2 घंटे के अंदर मे आपके Room मे Heat महसूस होना चालू हो जाएगा, इसकी जगह आप Oil Heater लगाते हैं और आपके Room का size 150-170sq. feet हैं तो 2 से 3 घंटे समय लेगा लेकिन इसकी Heat लम्बे समय तक रहेगा |
Safety & Feature
अगर आप एक heater ले रहे हैं तो Safety और Feature का हमेशा ध्यान रखे अगर आप एक Radiant और Convection Heater ले रहे हैं तो उसके सामने वाली ग्रिल पर ध्यान दे उसकी quality पर ध्यान दे उसके अंदर के Coil और कितने अच्छे Quality का Tharmostate लगा हैं उसे भी ध्यान दे ये सब बाते ध्यान मे रख कर ही आप अपने लिए अच्छा Room Heater ले | अगर आपके पास पुराना वाला Room Heater हैं तो उसे पहले सर्विस करा ले,अगर कुछ भी part fault हैं तो तुरंत change करा दे | जब भी Room Heater का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखे की हीटर के करीब 5 feet तक कपड़ा, रजाई, कम्बल न हो | जब आप ज्यादा समय तक Room Heater का इस्तेमाल करोगे तो आपको ऑक्सीजन की कमी महसूस होंगा, तो उसके लिए आप एक बर्तन मे पानी भर के उस कमरे मे रखे | Room Heater को ऐसी जगह रखे जहा से इसे गिरने या इससे किसी को करंट लगने का खतरा ना हो|
Best Room Heater & Price
तो अब हम जानते हैं की Best Room Heater के बारे मे साथ ही Heater के Price और Feature भी जानेंगे
1. USHA Quatz Room Heater – ये आपको Over Heating Protection के साथ मिलता हैं यह Room Heater 800 watt का हैं इसमें आपको 2 Modes मिलता हैं और Low Power Consumption का Feature और 1 साल की Warranty भी मिलती हैं |
Price – 1000 – 1300rs. Buy – https://amzn.to/3uOfaxb
2. Havells OFR – ये 9Fin वाला 2400watt का Room Heater हैं इसमें आपको PTC Fan हीटर तीन अलग अलग पावर सेटिंग के साथ आता हैं इनमें सभी पावर सेटिंग मे अलग Watt क्षमता का उपयोग होता हैं जिससे आप ऊर्जा बचा सके इस heater मे आपको Castor Weels मिलते हैं जिससे आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं इनमें आपको Tharmostatic Heat Control ( तापमान नियंत्रण ) और सुरक्षा के लिए Over Heat Protection और Tilt Over Switch ( अगर Heater गिर जाये तो Automatic ऑफ हो जाएगा ) मिलता हैं |
Price -7000 – 8500rs. Buy – https://amzn.to/3YnpmKr
3. Morphy Richards ORF Room Heater – ये एक 9 fin 2000watt का oil filled Room Heater हैं इसमें भी आपको Castor Weels मिलते हैं इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिलता हैं इसमें Adjustable Tharmostate मिलता हैं ये ISI Approvel के साथ आता हैं इसमें भी आपको Tip Over Switch मिलता हैं |
Price -5500 – 7000rs. Buy – https://amzn.to/3FtE1eI
4. Bajaj Flashy – ये 1000 watt का Radiant Room Heater हैं ये बहुत Compact है इसे आप अपने small Room के लिए ले सकते हैं अगर आपके यहाँ छोटे छोटे सरारती बच्चे हैं तो आप इसे ना ले और इसे ले रहे हैं तो इसके 1.5 मीटर तक कुछ ना रखे, ये stainless steel Reflector और Nickel Chrome Plated Mesh Gril के साथ आता हैं ये ISI Approvel भी हैं |
Price -700 – 900rs. Buy – https://amzn.to/3WhvmCN
5. Warmex Home Appliances की तरफ से हैं ये 1000/2000 watt का electric PTC Heater हैं साथ ही ये एक Fan Heater, Tower Heater और रूम Heater भी हैं इसमें आपको टच कंट्रोल digital display मिलता हैं और आप इसमें Temperature setting 49°c तक कर सकते हैं, Remote और Touch Control का फीचर मिलता हैं Tip Over Switch, Dual Fan, tharmal cut off के साथ Automatic Reset Function और over heat protection ⚠️ का फीचर मिलता हैं यहाँ तक की आप इसमें टाइमिंग भी set कर सकते हैं 0 से 8 घंटे तक |
Price -5000 – 6000rs. Buy – https://amzn.to/3PoCJpM
6. Solimo – ये 2000 watt वाला रूम हीटर हैं ये small और Medium रूम के लिए अच्छा हैं इस Heater मे आपको Indicator, Temperature Control Knob और Heat Control Knob मिलता हैं इसके अंदर आपको एक fan भी मिलता हैं ये बहुत ही compact हैं तो आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं ये over heating protection के साथ आता हैं |
Price -800 – 1100rs. Buy – https://amzn.to/3FuWvLG
7. SaiEllin Handy Room Heater – ये एक छोटा सा 400 watt का Portable Heater हैं जो Wall ( दीवार ) मे फीट हो जाता हैं इसमें आपको LED Screen मिलता हैं इसे आपको 2 Pin वाले Plug मे direct लगाना होता हैं ये बहुत ही Compact हैं तो आप इसे आसानी से कही भी ले जा सकते हैं आप इसे अपने office मे भी ले जा सकते हैं और कही भी 2 pin वाले Plug मे लगा कर इस Heater के Heat के आनंद उठा सकते हैं |
Price – 600 -800rs. Buy – https://amzn.to/3v7EtdX