Expansion Valve क्या होता है
एक्सपेंशन वाल्व एक ऐसा पार्ट है जिसके बिना कूलिंग संभव ही नहीं है इसे Condenser के बाद लगाया जाता है व Evaporetor से पहले, जब Compressor से हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर लिक्विड आता है उस लिक्विड के प्रेशर को कम करने का काम एक्सपेंशन वाल्व करता है | जिससे हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर लिक्विड लो प्रेशर लो टेम्परेचर लिक्विड में कन्वर्ट हो जाता है और इस लिक्विड को एवापोरेटर खींच लेता है और फिर एवापोरेटर से हवा खींच के फैन कूलिंग को निकलता है |
एक्सपेंशन वाल्व के प्रकार – TYPE OF EXPANSION VALVE
Expansion Valve कई प्रकार के होते है लेकिन आज हम 7 प्रकार के बारे में जानेंगे
- कैपिलरी टूयूब ( CAPILARY TUBE )
- ऑटोमैटिक एक्सपेंशन वाल्व ( AUTOMATIC EXPANSION VALVE )
- थर्मोस्टेटिक एक्सपेंशन वाल्व ( THARMOSTATIC EXPANSION VALVE )
- इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंशन वाल्व ( ELECTRONIC EXPANSION VALVE )
- लो साइड फ्लोट वाल्व ( LOW SIDE FLOT VALVE )
- हाई साइड फ्लोट वाल्व ( HIGH SIDE FLOT VALVE )
- हैंड एक्सपेंशन वाल्व ( HAND EXPANSION VALVE )
कैपिलरी टूयूब ( CAPILARY TUBE ) :-
यह कम चौड़ाई ( DIAMETER ) वाला कॉपर का टूयूब होता है जो रेफ्रिजरेंट के प्रेशर को सिस्टम के अनुसार कूलिंग कैपेसिटी के अनुसार कंट्रोल करता है यह 0.031 MM2 से लेकर 0.08 MM2 के साइज में मिलता है जिसकी लम्बाई 10 से 12 फ़ीट तक में मिलती है जिसे हम दिए गए सिस्टम के अनुसार लगते है जितना ज्यादा कूलिंग चाहिए होता है कैपिलरी टूयूब की चौड़ाई कम व लम्बाई अधिक होती है |
ऑटोमैटिक एक्सपेंशन वाल्व ( AUTOMATIC EXPANSION VALVE ) :-
यह एक्सपेंशन वाल्व वहा लगाया जाता है जहा नियत (CONSTANT) प्रेशर हो, इसमें मेटैलिक बेलो, स्प्रे, अर्जेस्टेबल नट आदि लगे होते है इसके द्वारा ड्रॉप होने वाले रेफ्रिजरेंट की मात्रा एक सामान होती है जिससे कूलिंग नियत बनी रहती है |
थर्मोस्टैटिक एक्सपेंशन वाल्व ( THARMOSTATIC EXPANSION VALVE ) :–
यह एक्सपेंशन वाल्व सक्शन लाइन के टेम्परेचर के अनुसार कार्य करता है इसमें सस्पेंशन स्प्रिंग, मेटैलिक बेलो, वाल्व स्टीम इत्यादि होते है सक्शन का टेम्परेचर जब कम होता है तब थर्मल मेटैलिक बेलो के अंदर रेफ्रिजरेंट गैस से लिक्विड में रूपांतरित होता है जिससे बिलो का प्रेशर कम होता है ( बेलो सिकुड़ता है ) जिसकी वजह से वाल्व स्टीम ऊपर उठ जाती है और रेफ्रिजरेंट के जाने वाला जगह कम हो जाता है जिससे इवापोरेटर में लो प्रेशर लौ टेम्परेचर रेफ्रिजरेंट की मात्रा कम हो जाती है , जैसे जैसे सक्शन लाइन का टेम्परेचर बढ़ता है मेटैलिक बेलो में रेफ्रिजरेंट लिक्विड से गैस में रूपांतरित होने की वजाह से बेलो फैलता है और वाल्व स्टीम या वाल्व पिन ज्यादा घूमने लगता है जिससे रेफ्रिजरेंट एवापोरेटर में ज्यादा जाने लगता है और कूलिंग पहले से बढ़ जाता हैं इस तरह यह एक्सपेंशन वाल्व रेफ्रिजरेंट को कण्ट्रोल करके हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर लिक्विड को लो प्रेशर लो टेम्परेचर लिक्विड में रूपांतरित कर इवापोरेटर में भेजता है |
इलेक्ट्रॉनिक एक्सपेंशन वाल्व ( ELECTRONIC EXPANSION VALVE ) :-
यह एक्सपेंशन वाल्व ऐसी जगह लगाया जाता है जहा टेम्परेचर और रेफ्रिजरेंट के प्रेशर को बहुत बारीकी से नियंत्रित किया जाता है इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक सेंसर लगा होता है एक स्टेपर मोटर होता है एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक किट ( controller kit ) होता है इसके द्वारा रेफ्रिजरेंट की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है |
लो साइड फ्लोट वाल्व ( LOW SIDE FLOT VALVE ) :-
हाई साइड फ्लोट वाल्व( HIGH SIDE FLOT VALVE ) :-
यह फ्लोट वाल्व कंडेंसर के बाद व लिक्विड रिसीवर टैंक के पहले लगा होता है यह एक्सपेंशन वाल्व वहा उपयोग किया जाता है जहा लो फ्लोट, हैंड एक्सपेंशन वाल्व ,हाई प्लाट वाल्व लगे हो यह फ्लोट कंडेंसर से आने वाली हाई प्रेशर हाई टेम्परेचर लिक्विड रेफ्रिजरेंट को रिसीवर टैंक में आवश्यकता अनुसार नियंत्रित करता है जैसे ही रेफ्रिजरेंट की मात्रा लिक्विड रिसीवर टैंक में कम हो जाती है यह फ्लोट वाल्व ओपन हो जाता है और रेफ्रिजरेंट लिक्विड रिसीवर टैंक में आने लगता है रिसीवर टैंक जैसे ही भर जाता है यह वाल्व क्लोज हो जाता है और रेफ्रिजरेंट बंद हो जाता है |
हैंड एक्सपेंशन वाल्व ( HAND EXPANSION VALVE ):-
यह एक्सपेंशन वाल्व लो साइड फ्लोट वाल्व एवं हाई साइड फ्लोट वाल्व साथ यह सिस्टम लगा होता है इस एक्सपेंशन वाल्व को ( mainualy ) हाथ से ऑपरेट करनस करना होता है आवश्कता अनुसार इसके द्वारा रेफ्रिजरेंट की मात्रा को कम या ज्यादा किया जा सकता है |
Calculation : –
आज आप पोस्ट में जाने है 7 प्रकार के एक्सपेंशन वाल्व के बारे जो की कैसे काम करता है और कहा पे इसका इस्तेमाल किया जाता है मुझे आशा है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा आप कमेंट भी कर सकते है धन्यवाद
1 thought on “Expansion Valve क्या होता है Expansion Valve के प्रकार”