थर्मोस्टैट क्या है – What is Themostat
थर्मोस्टेट एक इलेक्ट्रॉनिक DEVIES है इससे इलेक्ट्रिकल सर्किट के सीरीज में लगाया जाता है इसका कार्य तापमान को नियंत्रित करना होता है |
थर्मोस्टैट कैसे काम करता है – Thermostat work
थर्मोस्टेट में मेटैलिक बेलोव, कनेक्टिंग टूयूब , सेंसिंग बल्ब , कनेक्ट पॉइंट और कनेक्ट प्लेट होता है सेंसिंग बल्ब को इवापोरेटर के साथ लगाया जाता है जहा के तापमान को सेन्स करके मेटैलिक बेलोव में मौजूद गैस का रूपांतरण लिक्विड में होता है जिससे वह सिकुड़ने लगता है जिससे कनेक्ट प्लेट व कनेक्ट पॉइंट अलग हो जाता है और जैसे जैसे तापमान बढ़ता है मेटैलिक बिलो में मौजूद लिक्विड का रूपांतर गैस में होने लगता है
thermostat working diagram –
जिससे मेटैलिक बेलोव फैलता है और कनेक्ट प्लेट व कनेक्ट पॉइंट आपस में जुड़ जाते है इस प्रकार थर्मोस्टेट कंप्रेसर के कनेक्शन को जोड़ने व तोड़ने का कार्य करती है जिससे तापमान को नियंत्रित किया जाता है | थर्मोस्टेट को रेफ्रिजरेशन, वाटरकूलर,आइस क्यूब मशीन इत्यादि में लगाया जाता है इन सब मशीनो को थर्मोस्टेट कण्ट्रोल करता है अलग अलग मशीन में अलग अलग टाइप के थर्मोस्टेट लगाया जाता है |