मोटर कैसे काम करता है मोटर के प्रकार
तो आप विद्धुत मोटर क्या है ये तो आप जानते होंगे ,लेकिन इसके अनेक प्रकार है ये आप नहीं जानते होंगे जैसे AC करेंट मोटर , DC करेंट मोटर |
Types of Motors
SPILIT PHASE MOTER :- स्प्लिट फेस मोटर नॉन कम्युनिकेट टाइप मोटर का प्रकार है इस मोटर में दो वाइंडिंग होता है रनिंग वाइंडिंग व स्टार्टिंग वाइंडिंग , रनिंग वाइंडिंग का रेजिस्टेंस स्टार्टिंग वाइंडिंग की अपेक्छ कम होता है इसके आलावा मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच , रोटेर , शाफ़्ट इत्यादि भाग होते है रनिंग वाइंडिंग व स्टार्टिंग वाइंडिंग दोनों ही एक दूसरे के 90OC में फ़ीट होते हैं स्टार्टिंग वाइंडिंग के सीरीज में सेंट्रीफ्यूगल स्विच होता है सप्लाई देने पर रनिंग वाइंडिंग का सर्किट पूरा होता है रनिंग वाइंडिंग का रज़िस्टर कम होने से वह रोटर को घुमा नहीं सकता रोटर को गति देने का कार्य स्टार्टिंग वाइंडिंग करता है मोटर की गति 80 से 90 % आने पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच स्टार्टिंग वाइंडिंग का कनेक्शन सर्किट अलग कर देता है व आगे की गति रनिंग वाइंडिंग पूरा करता है इस प्रकार यह मोटर कार्य करता है |
CAPACITOR START INDUCTION MOTER :- कैपेसिटर स्टार्ट इंडक्शन मोटर नॉन कम्युनिकेट टाइप मोटर का प्रकार है इस मोटर में दो वाइंडिंग होता है रनिंग वाइंडिंग व स्टार्टिंग वाइंडिंग | स्टार्टिंग वाइंडिंग के टॉर्क ( TORGH) को बढ़ाने के लिए स्टार्टिंग कैपेसिटर लगाया जाता है रनिंग वाइंडिंग व स्टार्टिंग वाइंडिंग दोनों ही एक दूसरे के 90OC में लगा होता है सप्लाई देने पर स्टार्टिंग वाइंडिंग रोटर को गति प्रदान करता है मोटर की गति 80 से 90 % आने पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच के दौरान स्टार्टिंग वाइंडिंग को कनेक्शन सर्किट से अलग कर देता है व आगे की गति रनिंग वाइंडिंग के दौरान गति पूरा किया जाता है |
PARMANET CAPACITOR MOTER :- पर्मानेंट कैपेसिटर मोटर नॉन कम्युनिकेट टाइप मोटर का प्रकार है इस मोटर में सेंट्रीफयूगल स्विच नहीं होता केवल एक रनिंग कैपेसिटर होता है जो रनिंग वाइंडिंग और स्टार्टिंग वाइंडिंग के बीच लगा होता है सप्लाई देने पर मोटर को स्टार्ट करने का कार्य स्टार्टिंग वाइंडिंग करता है उसे निर्धारित गति तक पहुंचाने का कार्य रनिंग वाइंडिंग करता है |
CAPACITOR START CAPACITOR RUN MOTER :- इस मोटर में दो कैपैसिटर का इस्तेमाल किया जाता है स्टार्टिंग वाइंडिंग के टॉर्क को बढ़ाने के लिए स्टार्टिंग कैपेसिटर व रनिंग कैपैसिटर के पावर हैक्टर को बढ़ाने के लिए रनिंग कैपेसिटर का इस्तेमाल किया जाता है स्टार्टिंग कैपैसिटर को स्टार्टिंग वाइंडिंग के सीरीज में जोड़ा जाता है और रनिंग कैपैसिटर को रनिंग वाइंडिंग व स्टार्टिंग वाइंडिंग के बीच लगाया जाता है सप्लाई देने पर स्टार्टिंग वाइंडिंग रोटर को गति प्रदान करता है 80 से 90 % गति आने पर सेंट्रीफूगल स्विच के दौरान स्टार्टिंग वाइंडिंग को सर्किट से अलग कर दिया जाता है व आगे की गति रनिंग वाइंडिंग के द्वारा पूरा किया जाता है |
SHEDED POL MOTER :- शेडेड पोल मोटर नॉन कम्युनिकेट टाइप मोटर का प्रकार है इस मोटर में शेडेड पोल , शेडेड रिंग , रोटर होता है शेडेड पोल मोटर में शेडेड पोल के एक तिहाई भाग को कट करके शेडेड रिंग को उसमे फ़ीट किया जाता है इस मोटर में केवल एक ही वाइंडिंग होता है जो शेडेड पोल के ऊपर लगाया जाता है सप्लाई देने पर शेडेड पोल के चुम्बकीय तत्व का निर्माण होता है और पोल के अपेक्छ शेडेड रिंग में चुम्बकीय तत्व अधिक निर्माण होता है जिससे रोटर घूमने लगता है |