OLP क्या है OLP क्यों लगाया जाता है
ओ. एल. पी. (OLP) का पूरा नाम ओवर लोड प्रोटेक्टर ( Over Load Protector) है | ओवर लोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर के सुरक्षा के लिए लगाया जाता है यह करंट व तापमान दोनों के ऊपर कार्य करता है इसे कंप्रेसर के बॉडी के साथ कंप्रेसर के कॉमन टर्मिनल में जोड़ा जाता है सप्लाई देने पर यदि कंप्रेसर अधिक करंट लेता है तो ओवर लोड प्रोटेक्टर सर्किट को ब्रेक ( तोड़ ) कर देता है |
OLP काम कैसे करता है
उदाहरण के लिए आपने अपने घर के पुराने फ्रीज़ को तो देखे होंगे इसके अंदर का कंप्रेसर अपने आप चालू बंद होता है तो टक से आवाज़ आता है और फ्रीज़ बंद हो जाता है दरसल वो OLP होता है जो ज्यादा गर्म या सेट टेम्परेचर आने पर कंप्रेसर को ऑफ कर देता है या कनेक्शन तोड़ देता है | होने के कारण संपर्क तोड़ देता है
उसी प्रकार यदि कंप्रेसर आवश्कता से ज्यादा गर्म होता है तो उस तापमान को ग्रहण करके सर्किट को तोड़ देता है इस प्रकार यह ओवर लोड प्रोटेक्टर कार्य करता है |
Olp kya ha kya bejle vebah hi ya hiva hi