Evaporator क्या होता है
एवापोरेटर को रेफ्रिजरेशन , एयर कंडीशन और जितने भी गैस वाले कूलिंग सिस्टम है उसका एक अंग ( पार्ट्स ) है जिसके बिना ये पूरा सिस्टम बन ही नहीं सकता , एवापोरेटर जो की कूलिंग का निर्माण करने का कार्य करती है एवापोरेटर से ही कूलिंग को खींच कर फैन या ब्लोवर ठंडी हवा देता है इसको एक्सपेंशन वाल्व के बाद व Compressor से पहले लगाया जाता है | एवापोरेटर में एक्सपेसिओं वाल्व से रेफ्रिजरेंट लिक्विड फोम ( रूप में ) आता है फिर जब एवापोरेटर में कूलिंग का निर्माण होता है और उस कूलिंग को निकला जाता है तो रेफ्रिजरेंट लिक्विड फोम से गैस फोम में बदल जाता है और इस गैस को कंप्रेसर खींच लेता है |
Evaporator के प्रकार – Type of Evaporator
ड्राई एंड डायरेक्ट इवापोरेटर ( DRY & DIRECT EVAPORETOR ):- इस तरह के इवापोरेटर में रेफ्रिजरेंट सूखे गैसीय रूप में होते है यह अलग अलग आकृतियों में मिलता है डिफ्रॉस्टिंग के नियम के हिसाब से अलग अलग होती है ये इवापोरेटर सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले ईवापोरेटर में से है |
फ्लोटेड टाइप इवापोरेटर ( FLOTED TYPE EVAPORETOR ):- यह इवापोरेटर किसी विशेस काम के हिसाब से बनाया जाता है इस इवापोरेटर में हमेशा रेफ्रिजरेंट लिक्विड रूप में होता है |
1 thought on “Evaporator क्या होता है Evaporator के प्रकार”